- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco X7 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन...
आगामी स्मार्टफोन: Poco X7 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, डिजाइन रेंडर और कलर ऑप्शन भी सामने आए
- Poco X7 5G के लीक हुए डिजाइन रेंडर लीक हुए हैं
- Poco X7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है
- सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Poco X7 5G को जल्द ही Poco X6 5G के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसे जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। कथित हैंडसेट के वैश्विक संस्करण को पहले गीकबेंच पर देखा गया था। फोन में Redmi Note 14 Pro के समान स्पेसिफिकेशन दिए जाने की संभावना है, जिसे इस महीने की शुरुआत में देश में बेस और प्रो+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। अब, प्रत्याशित Poco X7 5G के लीक हुए डिज़ाइन रेंडर और साथ ही इसके कुछ अपेक्षित मुख्य विशेषताएं ऑनलाइन सामने आई हैं।
Poco X7 5G के डिजाइन, कलर ऑप्शन
Passionategeekz की रिपोर्ट में साझा किए गए लीक रेंडर के अनुसार, Poco X7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, साथ ही एक बड़े, सेंटर्ड स्क्वरकल मॉड्यूल के भीतर एक LED फ्लैश यूनिट होगी। हैंडसेट हरे और सिल्वर शेड्स के साथ-साथ डुअल-टोन फिनिश के साथ काले और पीले रंग में दिखाई देता है।
अफवाहों के मुताबिक Poco X7 5G हैंडसेट के पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को दाएँ किनारे पर रखा गया है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा रखने के लिए ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट है। लीक हुए रेंडर का डिजाइन Redmi के Note 14 Pro जैसा ही है।
Poco X7 5G के संभावित फीचर्स
Poco X7 5G में Redmi Note 14 Pro जैसा ही कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का OV02B10 मैक्रो कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।
Poco X7 5G में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 7300 Ultra SoC होने की बात कही जा रही है। उम्मीद है कि यह Android 14-आधारित HyperOS के साथ आएगा और इसमें 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी।
Created On :   14 Dec 2024 11:13 PM IST