- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco M6 Plus 5G भारत में...
न्यू स्मार्टफोन: Poco M6 Plus 5G भारत में 108-मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट दिया गया है
- भारत में शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है
- 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बिक्री होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने भारत में अपना नया हैंडसेट एम6 प्लस 5जी (M6 PLUS 5G) लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने 108-मेगापिक्सल डुअल रियर के साथ बाजार में उतारा है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट और IP53-रेटेड बिल्ड के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
कंपनी ने इस हैंडसेट के साथ दो एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। Poco M6 Plus 5G को तीन कलर ऑप्शन ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लैवेंडर में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Poco M6 Plus 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 13,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए रखी गई है। यह फोन देश में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ई- कॉमर्स साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Poco M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,400 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट वाला 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android 14-आधारित HyperOS के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि, धूल और छींटों से बचने के लिए इसमें IP53 रेटिंग मिलती है।
Created On :   2 Aug 2024 11:52 AM IST