- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F6 Pro की कीमत और प्रमुख...
आगामी स्मार्टफोन: Poco F6 Pro की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 23 मई को होगा लॉन्च
- ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट किया गया है
- Poco F6 Pro को व्हाइट कलर में देखा गया है
- क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) अपना नया हैंडसेट एफ6 5जी प्रो (F6 5G Pro) लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 23 मई को लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन, इससे पहले ही इसकी कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। दरअसल, लॉन्च से पहले Poco F6 Pro को ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है।
अमेजन यूरोप लिस्टिंग पर Poco F6 Pro को व्हाइट कलर में देखा गया है। जबकि, एक आधिकारिक टीजर में कंपनी ने फोन को ब्लैक कलर में दिखाया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि, फोन कम से कम दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आएगा। इसके अलावा और क्या जानकारी मिली है आगामी हैंडसेट के बारे में, आइए जानते हैं...
कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन
Poco F6 Pro को रेडमी के70 (Redmi K70) का रीब्रांड वर्जन माना जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन को लेकर टीज किया था, जिसमें F6 Pro का डिजाइन देखने को मिला था। इसका रियर कैमरा सेटअप Redmi K70 के समान नजर आ रहा था। इससे यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
अमेजन पर लिस्ट हुआ
वहीं अब इसे अमेजन यूरोप की साइट पर देखा गया है। यहां Poco F6 Pro को 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। जिसकी कीमत EUR 619.90 (लगभग 56,000 रुपए) दर्शाई गई है। इसके अलावा यहां इसमें मिलने वाले चिपचेट की जानकारी भी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, Poco F6 Pro हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC मिलेगा। आगामी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 120W वायर्ड हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
भारत में लॉन्च होगा F6
आपको बता दें कि, Poco F6 के भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसे 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके प्रो मॉडल को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी भारत में लाने को लेकर नहीं दी है। बात करें Poco F6 की तो, यह फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC के साथ आएगा। साथ ही इसमें 6.7-इंच 1.5K OLED स्क्रीन और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
Created On :   15 May 2024 1:25 PM IST