- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco C75 5G भारत में 7,999 रुपए की...
न्यू स्मार्टफोन: Poco C75 5G भारत में 7,999 रुपए की कीमत में हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट
- फोन में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट है
- इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है
- C75 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड पोको (Poco) ने भारत में अपना नया लो बजट फोन सी 75 5जी (C75 5G) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,160mAh की बैटरी के अलावा कई सारे बजट फोन वाले फीचर मिल जाते हैं। इस फोन को एक्वा ब्लू, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Poco C75 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपए की कीमत में पेश किया गय है, जिसमें 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह सीमित अवधि के लिए ऑफर की गई कीमत है। पोको C75 5G की पहली बिक्री एक दिन पहले 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Poco C75 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1600x720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर मेन सेंसर और साथ में डेप्थ के लिए सेकंडरी सेंसर मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 611 GPU मिलता है।
फोन में 64GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में 33W चार्जर भी दिया है। फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है।
Created On :   18 Dec 2024 12:34 PM IST