- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno 12F 5G मीडियाटेक डाइमेंशन...
न्यू स्मार्टफोन: Oppo Reno 12F 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- Oppo Reno 12F 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
- फोन में 12GB रैम और 512GB UFS2.2 स्टोरेज मिलती है
- 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी रेनो 12 सीरीज (Renault 12 Series) लाइनअप का विस्तार करते हुए एक और नया हैंडसेट पेश किया है। इसका नाम रेनो 12F 5G (Reno 12F 5G) है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 12GB रैम सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
फिलहाल इस स्मार्टफोन को ओप्पो की ग्लोबल साइट पर लिस्ट किया गया है। यहां यह फोन एम्बर ऑरेंज और ऑलिव ग्रीन ऑप्शन में नजर आ रहा है। उम्मीद है कि, इसे आने वाले हफ्तों कई मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस हैंडसेट स्पेसिफिकेशन...
Oppo Reno 12F 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। डिस्प्ले 1,200nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। स्क्रीन में AGC DT-Star 2 ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन 12F ColorOS 14.0 पर रन करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 512GB UFS2.2 स्टोरेज मिलती है। इसमें कई सारे Oppo AI सूट के साथ कई सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर से बैटरी 71 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 6.2 घंटे तक का टॉक टाइम और 5.05 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है।
Created On :   29 Jun 2024 1:01 PM IST