- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ओप्पो रेनो 11 सीरीज़ भारत में जल्द...
स्मार्टफोन: ओप्पो रेनो 11 सीरीज़ भारत में जल्द होगी लॉन्च, आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ डिजाइन का खुलासा
- टीज में कुछ अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल देखा गया है
- 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो अपनी नई सीरीज रेनो 11 को लेकर इन दिनों चर्चा में है। इस फोन सीरीज को लेकर अब तक कई सारे खुलासे हो चुके हैं। वहीं कई सारी लीक्स रिपोर्ट भी सामने आई हैं। लेकिन अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेनो 11 सीरीज़ के लॉन्च को लेकर टीज किया है। यहां इस फोन की डिजाइन का खुलासा हुआ है।
फिलहाल, ओप्पो रेनो 11 सीरीज को मलेशिया में आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। वहीं एक टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। कितना खास होगा यह फोन और लीक्स में क्या मिली जानकारी, आइए जानते हैं...
ओप्पो रेनो 11 सीरीज कितनी खास?
कंपनी द्वारा मलेशिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी टीज के मुताबिक, फोन में कुछ अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। रेंडर्स से फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इसके अलावा इस फोन को कई सारे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।वेबसाइट यह इस बात की पुष्टि भी की गई है कि, स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ColorOS 14 पर काम करेगा। वहीं इसके बेस मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग और प्रो मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।
ओप्पो रेनो 11 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 11 में के चीनी वैरिएंट की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony LYT600 का प्राइमर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC चिपसेट और 4,800mAh की बैटरी दी गई है।
जबकि, भारतीय वैरिएंट के प्रो मॉडल में प्रो मॉडल में Dimensity 8200 या Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं यह 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है।
Created On :   30 Dec 2023 3:18 PM IST