- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo F25 Pro 5G भारत में 29 फरवरी...
अपकमिंग स्मार्टफोन: Oppo F25 Pro 5G भारत में 29 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत और मुख्य स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
- कंपनी ने डिजाइन और कलर की पुष्टि की है
- फोन की कीमत 22,999 रुपए हो सकती है
- स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी ओप्पो (Oppo) इस महीने के अंत में अपना नया हैंडसेट बाजार में लाने वाली है। यह फोन एफ 25प्रो 5जी (F25 Pro 5G) है, जिसको लेकर बीते कुछ समय लगातार जानकारी सामने आ रही है। कंपनी ने भी इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लेकर डिटेल के साथ डिजाइन और कलर की पुष्टि की है। वहीं ओप्पो इंडिया लैंडिंग पेज पर मॉडल का दूसरा रंग विकल्प भी देखा गया है।
वहीं हाल ही में एक टिपस्टर ने संभावित कॉन्फिगरेशन और चिपसेट, बैटरी और ओएस डिटेल जैसी अन्य महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन को लेकर अपना सुझाव दिया है। इसी के साथ आगामी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी है। बता दें कि, Oppo F25 Pro 5G को 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कितना खास होने वाला है ये फोन, आइए जानते हैं...
लीक रिपोर्ट में सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) ने ओप्पो F25 प्रो 5G की कीमत का खुलासा किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया कि इस फोन को भारत में 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए होगी।
टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो F25 प्रो 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित यूआई आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा। वहीं इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की संभावना भी जताई है।
कंपनी ने की पुष्टि
आपको बता दें कि, कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि ओप्पो F25 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग सेंसर होगा।
यही नहीं, अमेजन पर ओप्पो F25 प्रो 5G की माइक्रोसाइट ऑनलाइन लिस्टिंग है। जिससे पता चलता है कि, फोन 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग के साथ आएगा।
Created On :   23 Feb 2024 4:24 PM IST