- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus Nord CE 4 Lite 5G सोनी LYT...
आगामी स्मार्टफोन: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G सोनी LYT कैमरे के साथ इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
- स्मार्टफोन Mega Blue कलर में लॉन्च किया जाएगा
- 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी
- नॉर्ड CE 4 लाइट में 5,500 mAh की बैटरी मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने लेटेस्ट नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में कंपनी ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाले मिड-रेंज नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (Nord CE 4 Lite 5G) के लॉन्च की जानकारी दी है। जिसके अनुसार, इस स्मार्टफोन को 24 जून को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को लेकर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, जहां इसके डिजाइन को देखा जा सकता है।
वनप्लस के अध्यक्ष और सीओओ किंडर लियू ने कहा, "OnePlus Nord CE 4 Lite 5G एकआइडियल फोन है जो बजट स्मार्टफोन बाजार मेंरिवॉल्यूशन लाने के लिए तैयार है। इसके अलावा कंपनी ने इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी शेयर की है। कितना खास होने वाला है फोन आइए जानते हैं...
अमेजन पर हुआ टीज
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन को ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर टीज किया गया है। टीजर देखकर पता चलता है कि फोन का डिजाइन Nord CE 4 की तरह ही होगा। इसमें कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया है, वहीं इसके लेफ्ट साइड में सिम ट्रे, जबकि राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इस फोन में फ्लैट फ्रेम है और रियर में पिल-शेप का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी अमेजन माइक्रोसाइट पर दी गई है। जिसके अनुसार, आगामी हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट में 5,500 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। मिड-रेंज वनप्लस स्मार्टफोन 5W रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 रियर मेन लेंस दिए जाने की बात कही है। साथ में सेकंडरी लेंस भी दिया गया है। हालांकि, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यहां फोन Mega Blue कलर में नजर आ रहा है।
Created On :   19 Jun 2024 12:07 PM IST