आगामी स्मार्टफोन: OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, कंपनी ने कलर ऑप्शन टीज किए

OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, कंपनी ने कलर ऑप्शन टीज किए
  • वनप्लस बड्स एज 2 इसी इवेंट में लॉन्च होंगे
  • वनप्लस पेड भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा
  • तीनों डिवाइस चीनी मार्केट में उपलब्ध होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) अगले हफ्ते अपनी एस 5 सीरीज (Ace 5 Series) को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी अपना दो नए हैंडसेट बाजार में उतारेगी। इसके साथ ही कंपनी बड्स एज 2 (Buds Ace 2) और वनप्लस पेड (OnePlus Pad) को भी पेश करेगी। तीनों डिवाइस कंपनी चीनी मार्केट में उपलब्ध कराएगी। हाल ही में कंपनी ने आगामी डिवाइसेस को लेकर नए टीजर पोस्ट जारी किए हैं।

कंपनी ने OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro के डिजाइन, कलर ऑप्शन और चिपसेट का खुलासा किया है। साथ ही वनप्लस ऐस 5 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट होने की पुष्टि की गई है, जबकि Ace 5 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन होगा। दोनों हैंडसेट 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आएंगे। आइए जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी जानकारी...

OnePlus Ace 5 सीरीज लॉन्च की तारीख

वनप्लस ने Weibo पर घोषणा की है कि OnePlus Ace 5 सीरीज को 26 दिसंबर को चीन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे) किया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus Buds Ace 2 और नए OnePlus Pad टैबलेट भी भी इसी इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

टीज तस्वीरों से मिली डिटेल

कंपनी ने फोन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके फ्लैट डिस्प्ले और पतले बेजल को साफा तौर पर देखा जा सकता है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट नजर आ रहा है, जो कि सेल्फी शूटर के लिए दिया गया है।

कंपनी ने वनप्लस ऐस 5 प्रो को सबमरीन ब्लैक, स्टाररी स्काई पर्पल और व्हाइट मून पोर्सिलेन कलर में टीज किया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट मिलेगा, जिसने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 32,18,978 पॉइंट स्कोर किए हैं। वहीं वेनिला वनप्लस ऐस 5 को भी तीन अलग-अलग कलर में दिखाया गया है, हालांकि, शेड्स के मार्केटिंग नाम गुप्त रखे गए हैं। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा।

प्री-रिजर्वेशन लाइव हुई

चीन में वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वनप्लस ऐस 5 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन लाइव है। इन्हें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट, 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट, 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।

Created On :   19 Dec 2024 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story