स्मार्टफोन बैंक ऑफर्स: OnePlus 13R की सेल हुई लाइव, मिल रहे तगड़े ऑफर्स, जानिए कीमत

OnePlus 13R की सेल हुई लाइव, मिल रहे तगड़े ऑफर्स, जानिए कीमत
  • 3,000 रुपए की तत्काल छूट दी जा रही है
  • भारत में 42,999 रुपए की शुरुआती कीमत है
  • 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन ​बनाने वाली कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने बीते सप्ताह भारत में अपना नया हैंडसेट वनप्लस 13 आर (OnePlus 13R) लॉन्च किया था। वहीं आज से इस स्मार्टफोन की सेल लाइव हो गई है। इसकी पहली सेल में कई शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें बैंक ऑफर, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।

आपको बता दें, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और फीचर्स...

OnePlus 13R की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 42,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है।

OnePlus 13R लॉन्च ऑफर

नए स्मार्टफोन को वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत, OnePlus ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपए की तत्काल छूट मिल रही है। जिससे फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत 39,999 और 46,999 हो जाएगी।

OnePlus 13R की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एलटीपीओ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,264x2,780 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 450ppi पिक्सल डेनसिटी और 4,500 पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-700 1/1.56-इंच का प्राइमरी सेंसर, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर ऑक्सीजनओएस 15.0 पर रन करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इस फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और इसमें अलर्ट स्लाइडर है। इसमें IP65-रेटेड बिल्ड है।

Created On :   13 Jan 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story