आगामी स्मार्टफोन: OnePlus 13 की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में 7 जनवरी को OnePlus 13R के साथ होगा लॉन्च

OnePlus 13 की कीमत का हुआ खुलासा, भारत में 7 जनवरी को OnePlus 13R के साथ होगा लॉन्च
  • कीमत 67,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच हो सकती है
  • वनप्लस 13 और 13 आर 7 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे
  • वनप्लस 13 और 13 आर में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) नए साल में अपने दो नए हैंडसेट वनप्लस 13 (OnePlus 13) और वनप्लस 13 आर (OnePlus 13R) को लॉन्च करने वाली है। दोनों ही हैंडसेट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 7 जनवरी को पेश किए जाएंगे। लॉन्च से पहले, पॉपुलर टिपस्टर ने भारत में OnePlus 13 के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन, उपलब्धता डिटेज और कई प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया था। फिलहाल, जानते हैं OnePlus 13 से जुड़ी अपडेट...

OnePlus 13 की कीमत

टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा है कि, OnePlus 13 की भारत में कीमत 67,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच हो सकती है। यहां कॉन्फिगरेशन को लेकर कहा है कि, फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

टिपस्टर ने OnePlus 13 के साथ लॉन्च होने वाले OnePlus 13R के एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद जताई। है। लेकिन, OnePlus 13R की कीमत को लेकर यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है।

OnePlus 13 और 13R कब होंगे लॉन्च

वनप्लस के दोनों ही स्मार्टफोन नए साल में 7 जनवरी को भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों आगामी हैंडसेट के अपेक्षित रैम और स्टोरेज विकल्पों का भी सुझाव दिया गया है। OnePlus 13R के OnePlus Ace 5 का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था।

भारतीय वेरिएंट के फीचर्स

आपको बता दें कि, कंपनी ने वनप्लस 13 को भारत में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है, जबकि वनप्लस 13आर एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड्स में आएगा। दोनों फोन वनप्लस इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। वनप्लस 13 स्नैपड्रैगन 8 एलीट और वनप्लस 13 आर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। दोनों हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी और AI-सपोर्ट फोटो एडिटिंग और नोट फीचर्स भी मिलेंगे।

Created On :   28 Dec 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story