- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- भारत में लॉन्च से पहले वनप्लस 12 की...
लीक रिपोर्ट: भारत में लॉन्च से पहले वनप्लस 12 की कीमत और सेल डेट लीक हुई, जानें संभावित फीचर्स
- 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए होगी
- 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी
- 23 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। वनप्लस अपनी नई सीरीज 12 (OnePlus 12) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' इवेंट में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। बता दें कि, वनप्लस 12 को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं वनप्लस 12आर के साथ 23 जनवरी को इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, हालांकि इससे पहले ही इसकी कीमत और सेल डेट लीक हो गई है।
हाल ही में सामने आई एक जानकारी के अनुसार, भारत में इसकी बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी। वहीं इसकी कीमत को लेकर भी लीक रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, जिसके अनुसार, हैंडसेट के 12GB रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए होगी।
स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च किए गए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,440x3,168 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स की है।
फोटोग्राी के लिए इस फोन में हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ Sony LYT-808 के साथ आएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14 पर रन चलता है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1TB UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।
पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया गया है।
लीक रिपोर्ट में खुलासा
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकhd) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वनप्लस 12 की कीमत को लीक किया है। जिसके अनुसार, इसके 12GB रैम वाले बेस वेरिएंट को 64,999 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी। टिपस्टर ने जानकारी में कहा है कि, इसकी बिक्री 30 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। जबकि, वनप्लस 12आर की बिक्री फरवरी में शुरू होने की जानकारी मिली है।
Created On :   22 Jan 2024 11:36 AM IST