Price Cut: OnePlus 13 लॉन्च होने से पहले OnePlus 12 की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई प्राइज और फीचर्स

OnePlus 13 लॉन्च होने से पहले OnePlus 12 की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई प्राइज और फीचर्स
  • 64,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था स्मार्टफोन
  • वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर 59,999 रुपए में लिस्ट है
  • अमेजन पर इस फोन को 59000 रुपए में लिस्ट किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपने लेटेस्ट हैंडसेट वनप्लस (OnePlus 13) को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी हैं, वहीं कंपनी ने इस लॉन्च से पहले अपने वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 12 की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर नए रेट डिस्काउंट के साथ जारी कर दिए हैं।

वनप्लस 12 की कीमत में कटौती के साथ ही अतिरिक्त बैंक ऑफर भी पेश किए गए हैं। जिसके बाद यह फोन 52,999 रुपए की कीमत में अपना बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत, ऑफर और खूबियां...

OnePlus 12 की कीमत में कितनी कटौती?

इस स्मार्टफोन को भारत में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 64,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, यह वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर 59,999 रुपए की कीमत में लिस्ट है। वहीं ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर इसे 8 प्रतिशत की छूट के साथ 59000 रुपए में लिस्ट किया गया है।

बैंक ऑफर

इसके अलावा वनप्लस 12 पर कई सारे बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसमें ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदी पर 7,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। आप यहां ईएमआई विकल्प भी चुन सकते हैं, जिस पर कोई अतिरिक्स चार्ज नहीं है। कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के बाद इस फोन को आप अमेजन से 52,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 12 के स्पेसिफकेशन

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की क्वाड एचडी+ LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,440 x 3,168 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से सुसज्जित है जो हसेलब्लैड द्वारा ट्यून किया गया है।

इसमें सोनी LYT-808 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सीजनोस 14 पर चलता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरल 3 चिपसेट इसमें दिया गया है। इसमें 100W सुपरकोक फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी पैक मिलता है।

Created On :   25 Dec 2024 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story