- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 11R 5G Solar Red स्पेशल...
स्मार्टफोन: OnePlus 11R 5G Solar Red स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- 11R 5G सोलर रेड एडिशन की कीमत 35,999 रुपए है
- फोन की खरीदी पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा
- इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने आखिरकार अपने स्पेशल एडिशन हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं वनप्लस 11आर 5जी सोलर रेड (OnePlus 11R 5G Solar Red) की। इसे अब 8GBरैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी चर्चा बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही थी, वहीं अब इसके आधिकारिक लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत भी सामने आ गई है। इसे ई- कॉमर्स साइट अमेजन के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने भारत में 11R 5G के सोलर रेड एडिशन को 35,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही इस पर कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसके तहत इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
OnePlus 11R 5G Solar Red स्पेशल एडिशन पर ऑफर
इस स्मार्टफोन की खरीदी पर कंपनी बैंक कार्ड ऑफर दे रही है। कंंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यदि आप स्पेशल OnePlus 11R 5G Solar Red स्पेशल एडिशन को आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड EMI के जरिए खरीदने पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपए की छूट मिलेगी।
OnePlus 11R 5G Solar Red के स्पेसिफिकेशन
इस स्पेशल एडिशन में रेगुलर स्मार्टफोन मॉडल की तरह की स्पेसिफिकेशन रहेंगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस कस्टम स्किन पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB LPDDR5 रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट दिया गया है, इसे एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 128GB स्टोरेज स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   18 April 2024 12:57 PM IST