​आगामी स्मार्टफोन: Nubia Z70 Ultra ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट

Nubia Z70 Ultra ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट
  • नूबिया Z70 अल्ट्रा में 1.5K डिस्प्ले मिलेगी
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा
  • धूल- पानी से बचाव के लिए P69-रेटेड बिल्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया (Nubia) जल्द ही अपने नए हैंडसेट जेड 70 अल्ट्रा (Z70 Ultra) को लॉन्च करने वाली है। यह फोन पिछले साल बाजार में उतारे गए Z60 Ultra का सक्सेसर होगा। आगामी हैंडसेट को इसी महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कंपनी खुद कंपनी ने की है। नूबिया Z70 अल्ट्रा में 1.5K डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, IP69-रेटेड बिल्ड और 35 मिमी वेरिएबल अपर्चर लेंस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। आए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी...

Nubia Z70 Ultra की लॉन्च डेट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि नूबिया Z70 अल्ट्रा का ग्लोबल लॉन्च 26 नवंबर को सुबह 7 बजे (शाम 5:30 बजे) होगा। लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले ग्राहकों को 50 डॉलर (लगभग 4,000 रुपए) का डिस्काउंट कूपन और एक मुफ्त Nubia Z70 Ultra, ईयरबड्स और एक लिमिटेड-एडिशन फोन केस जीतने का मौका जैसे लाभ मिलेंगे।

कंपनी ने लॉन्च से पहले इसी तरह के पुरस्कारों के साथ एक गिवअवे अभियान भी शुरू किया है। एक विजेता को Nubia Z70 Ultra से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 10 ग्राहक प्रत्येक Nubia ईयरबड्स और Nubia Z70 Ultra पर लागू 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपए) का डिस्काउंट कूपन प्राप्त करने के पात्र होंगे।

कैमरा और चिपसेट का खुलासा

Nubia ने अपने Weibo हैंडल पर Z70 Ultra की कैमरा डिटेल और चिपसेट की जानकारी भी शेयर की है। जिसके अनुसार, हैंडसेट 35mm वेरिएबल अपर्चर लेंस से लैस होगा, जिसमें अपर्चर साइज की रेसिलिएंस f/1.59 से f/4.0 तक होगी। यह भी पुष्टि की गई है कि यह f/2.48 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर से लैस होगा। नूबिया Z70 अल्ट्रा नाइट स्काई मोड, AI सुपर पैनोरमा मोड और स्टारबर्स्ट मोड जैसे कैमरा-केंद्रित फीचर्स के साथ आएगा।

आपको बता दें कि, यह आगामी हैंडसेट Z70 अल्ट्रा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.85-इंच BOE डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस को IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस मिलेगा।

Created On :   20 Nov 2024 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story