गेमिंग स्मार्टफोन: Red Magic 9S Pro सीरीज ग्लोबल मार्केट में 16 जुलाई को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Red Magic 9S Pro सीरीज ग्लोबल मार्केट में 16 जुलाई को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
इनमें 6.8-इंच 120Hz डिस्प्ले दी गई है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया (Nubia) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनका नाम रेड मैजिक 9एस प्रो (Red Magic 9S Pro) और 9एस प्रो+ (9S Pro+) है। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा कर दी है। बता दें कि, दोनों फोन में लगभग समान स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इनमें 6.8-इंच 120Hz डिस्प्ले, ओवरक्लॉक्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट आदि शामिल हैं।

फिलहाल, बात करें इनके ग्लोबल लॉन्च की तो इस सीरीज को 16 जुलाई को अनवील किया जाएगा। इसकी माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि, Red Magic 9S Pro के ग्लोबल मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 लीडिंग वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में...

RedMagic 9S Pro और 9S Pro+ के स्पेसिफिकेशन

इन दोनों ही स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली समान 6.8 इंच की OLED BOE Q9+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2480 x 1116 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है और यह 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में DC डिमिंग और 21600Hz PWM डिमिंग भी शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें OIS- सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल 1/1.57-इंच Samsung GN5 सेंसर, Samsung JN1 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

RedMagic 9 Pro में 12GB तक रैम मिलती है, ज​बकि प्रो प्लस में 16GB और 24GB रैम का विकल्प मिलता है। इसके साथ दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 लीडिंग एडिशन चिपसेट दिया गया है। प्रो मॉडल में जहां स्टोरेज 256GB और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है, वहीं प्रो प्लस में 512GB और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

RedMagic 9 Pro में 6,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं 9 Pro+ में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 165W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   6 July 2024 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story