- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nubia Pad 3D II हुआ लॉन्च, इसमें है...
MWC 2024: Nubia Pad 3D II हुआ लॉन्च, इसमें है डुअल फ्रंट कैमरा और 10000 mAh की बैटरी
- 12.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है
- इसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है
- इसमें 10000 mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित किए जा रहे इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में चीनी कंपनी जेडटीई (ZTE) ने अपने नए टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम नूबिया पैड 3डी (Nubia Pad 3D) है। खासियत यह कि, इस टेबलेट में बिना स्पेशल ग्लासेस के ही 3D कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है। इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप के साथ पेश किया गया है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टेबलेट AI प्रोसेसिंग इंजन से लैस है।
नूबिया पैड 3डी II स्पेसिफिकेशन
नूबिया पैड 3D II में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 12.1-इंच 2.5K डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,560x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। कंपनी के अनुसार, यह पहली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में 80 प्रतिशत तक अधिक 3D रिजॉल्यूशन और 100 प्रतिशत तक बेहतर 3D ब्राइटनेस प्रदान करता है।
इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं यह DTS अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल माइक न्वाइज रिडक्शन दिया गया है। यह टेबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटो और वीडियो के लिए, नूबिया पैड 3डी II में 13-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि, "सुपर बायोमिमेटिक आई" रियर कैमरा सेटअप से लैस है। कंपनी का कहना है कि, यह पहली पीढ़ी की तुलना में विस्तृत 3डी शूटिंग रेंज प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जो एआई-सपोर्टेड आई ट्रैकिंग को सपोर्ट करते हैं।
ये टैबलेट 2D कंटेंट को थ्री डी में बदलने के लिए एआई एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है। वहीं टैबलेट को पावर बैकअप के लिए 10,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कितनी है कीमत
नूबिया पैड 3डी II की कीमत से संबंधित कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि माना जा रहा है कि इस टैबलेट को अगले कुछ हफ्तों में कई अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है। जिसके बाद कीमत सामने आएगी। लेकिन, भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को लेकर अभी भी कोई जानकारी नहीं है।
Created On :   27 Feb 2024 11:19 PM IST