- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- पंंच सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ...
पंंच सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z5x, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने चीन में Vivo Z5x को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पंंच सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसी के साथ यह Vivo की Z सीरीज का मिड रेंज स्मार्टफोन है। इस भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 1 जून से शुरू होगी।
कीमत
Vivo Z5x को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार कंपनी ने इसकी कीमत तय की है। इस स्मार्टफोन को Aurora, Extreme Night Black और Phantom Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,398 (करीब 14,400 रुपए) है। वहीं इसके 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,498 (लगभग 15,400 रुपए), 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,698 (लगभग 17,400 रुपए) व 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,998 (लगभग 20,500 रुपए) रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Vivo Z5x स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इस फोन को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड FunTouch OS 9 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के तौर पर फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Created On :   25 May 2019 10:22 AM IST