Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 48-MP कैमरा

Vivo S1 Pro Launch with Artificial Intelligence 48- MP camera
Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 48-MP कैमरा
Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 48-MP कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला S1 Pro लॉन्च कर दिया है। S-सीरीज के तहत चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के साथ सेल्फी के शौकीनों का अनुभव बढ़ाएगा। इसके लिए इस फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फ्रंट में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन की कीमत 2,698 युआन (करीब 27,700 रुपए) रखी है। 

डिस्प्ले
Vivo S1 Pro बेजल-लैस और नॉच-लैस स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 6.39-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 91.64% है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें अपर्चर f/1.78 के साथ पहला 48-मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा अपर्चर f/2.2  के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है सेंसर दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें पहला वेरिएंट 6GB रैम व 256GB स्टोरेज व दूसरा वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Vivo S1 Pro ऐंड्रॉयड पाई पर बेस्ड फनटच ओएस 9 पर काम करेगा। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोससर दिया गया है। 

कल/र सुरक्षा/ बैटरी
इस हैंडसेट को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Pro Love Blue और Coral Red में पेश किया है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Vivo S1 Pro में पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है। 
 

Created On :   6 May 2019 9:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story