- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5G : Vivo Nex 3S स्मार्टफोन हुआ...
5G : Vivo Nex 3S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 44W अल्ट्रा फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से है लैस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo (विवो) ने अपनी नेक्स लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने Nex 3S 5G (नेक्स 3एस 5जी) नाम दिया है, इस हैंडसेट को पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Nex 3 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। वहीं नए फोन के डिजाइन में भी काई खास बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में ड्यूल मोड 5G सपॉर्ट के साथ नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo Nex 3S 5G स्मार्टफोन 3 रंगों में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसे कंपनी ने चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिका जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...
कीमत
बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 4,998 युआन (करीब 50,000 रुपए) है, यह कीमत इसके 8GBरैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 12GBरैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 5,298 युआन (करीब 53,000 रुपए) रखी गई है।
10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Vivo Nex 3S 5G में 6.89 इंच की HDR10+ फुल HD+ AMOLED वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गई है, जो कि कर्व्ड एजेस के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1080x2256 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18.8:9 है वहीं इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.6 प्रतिशत है।
कैमरा
बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल-कैमरा और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है, जो 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैश के साथ दिया गया है।
Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
नए Vivo Nex 3S 5G में बेहतर परफोर्मेंस के लिए LPDDR5 रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कंपनी का इन-हाउस Funtouch OS 10 कस्टम स्किन दिया गया है।
बैटरी/ सुरक्षा
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W अल्ट्रा फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस डिवाइस में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Created On :   12 March 2020 12:40 PM IST
Tags
- लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज
- विवो स्मार्टफोन
- टेक न्यूज
- टेक हिन्दी न्यूज
- कम्प्युटर एंड टेक्नोलॉजी
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- विवो नेक्स 3एस 5जी
- विवो नेक्स 3एस कीमत
- विवो नेक्स 3एस फीचर्स
- विवो नेक्स 3एस प्रोसेसर
- लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज
- विवो स्मार्टफोन
- टेक न्यूज
- टेक हिन्दी न्यूज
- कम्प्युटर एंड टेक्नोलॉजी
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- विवो नेक्स 3एस 5जी
- विवो नेक्स 3एस कीमत
- विवो नेक्स 3एस फीचर्स
- विवो नेक्स 3एस प्रोसेसर
- लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज
- विवो स्मार्टफोन
- टेक न्यूज
- टेक हिन्दी न्यूज
- कम्प्युटर एंड टेक्नोलॉजी
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- विवो नेक्स 3एस 5जी
- विवो नेक्स 3एस कीमत
- विवो नेक्स 3एस फीचर्स
- विवो नेक्स 3एस प्रोसेसर