- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo ने लॉन्च किया Y19 स्मार्टफोन,...
Vivo ने लॉन्च किया Y19 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Y सीरीज के तहत अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Vivo Y19, इस फोन का Magnetic Black और Spring White कलर वेरिएंट पेश किया गया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन थाईलैंड और वियतनाम में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत VND 4,990,000 (करीब 15,300 रुपए) है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Vivo Y19 में 6.53 इंच की FHD + Halo डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सुपर क्लोज अप लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेटज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जएि इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android 9.0 ओएस पर आधारित है, इस फोन में Octa-core Mediatek"s Helio P65 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   1 Nov 2019 4:09 PM IST