कोरोना काल में बढ़ी टैबलेट की मांग,बाजार चार फीसदी बढ़ा

The demand for tablets increased during the Corona period, the market grew by four percent
कोरोना काल में बढ़ी टैबलेट की मांग,बाजार चार फीसदी बढ़ा
रिपोर्ट कोरोना काल में बढ़ी टैबलेट की मांग,बाजार चार फीसदी बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में देश में टैबलेट की मांग बढ़ जाने से इसका बाजार सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़ गया है, जिसका सबसे अधिक लाभ लेनोवो कंपनी को हुआ, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। गुरुग्राम स्थित मार्केट रिसर्च कंपनी सीएमआर की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट की बिक्री का आंकड़ा सर्वाधिक वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में बढ़ा। जनवरी से मार्च 21 के बीच सालाना आधार पर टैबलेट का बाजार 31 प्रतिशत बढ़ा।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टैबलेट के बाजार में 10 इंच और उससे अधिक के डिस्प्ले वाले टैबलेट का दबदबा रहा। इन टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 74 प्रतिशत रही जबकि आठ इंच के डिस्प्ले वाले टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही।

भारत में सर्वाधिक लेनोवो के टैबलेट की बिक्री हुई। लेनोवो के एम10 एचडी टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। गत साल सालाना आधार पर कंपनी के टैबलेट की बिक्री में 23 प्रतिशत का इजाफा रहा। लेनोवो के बाद दूसरे स्थान पर एप्पल रही। एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही और सालाना आधार पर इसके आईपैड की बिक्री में 29 फीसदी का तेज उछाल देखा गया।

टैबलेट के बाजार में तीसरी बड़ी हिस्सेदारी सैमसंग की रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत रही। सीएमआर ने अपने वक्तव्य में कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान घर से काम करने की जरूरत और कुछ सीखने या मनोरंजन के लिए लगातार दूसरे साल टैबलेट की मांग बढ़ी रही है।

आईएएनएस

Created On :   17 Feb 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story