- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung ने भारत में लॉन्च की दुनिया...
Samsung ने भारत में लॉन्च की दुनिया की पहली 8K QLED टीवी, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने भारत में दुनिया की पहली QLED 8K टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी को चार साइज 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच, 98 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है। इस टीवी की खासियत इसका 8K रेजॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR है, जो कि आपके कम रेज्यूलेशन वाले वीडियो को में 8K में कनवर्ट करके दिखाता है।
Samsungने इस टीवी में AI तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। रेजोल्यूशन के मामले में 4K UHD टीवी से 4 गुना ज्यादा और फुल HD टीवी से 16 गुना ज्यादा रेजोल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस टीवी में BixBy वॉइस सपोर्ट के साथ ही गूगल असिस्टेंट का सपोट भी मिलेगा।

इस टीवी के साथ ही Samsungने कई अन्य सीरीज को भी पेश किया है, जिनकी कीमत 8K से काफी कम है। इसमें 2019 QLED रेंज को शामिल है, जिसमें कंपनी के ही क्वान्टम प्रोसेसर 4K के साथ एआई तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें कंपनी ने 43 इंच से लेकर 82 इंच डिस्प्ले साइज की 12 तरह की टीवी को लॉन्च किया है। जिसमें चार सीरीज Q90, Q80, Q70 और Q60 शामिल है।
बात करें कीमत की तो 65 इंच Q90 वेरियंट 3,99,900 रुपए, 55 इंच और 75 इंच Q80 वेरियंट 2,09,900 और 6,49,900 रुपए में उपलब्ध होगी। 55 इंच और 65 इंच Q70 वेरियंट्स के टीवी की कीमत 1,69,900 रुपए और 2,79,900 रुपए में रखी गई है। इसके अलावा Q60 मॉडल्स के लिए 43 इंच स्क्रीन की कीमत 94,900 रुपए और 82 इंच स्क्रीन की कीमत 7,49,900 रुपए रखी गई है।

इस टीवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपए रखी गई है, यह कीमत इसके 75 इंच साइज की है। दरअसल कंपनी ने 65 इंच साइज टीवी की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है। इसके अलावा इसके 82 इंच मॉडल की कीमत 16,99,900 रुपए और 98 इंच मॉडल की कीमत 59,99,900 रुपए रखी गई है। यह जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Created On :   5 Jun 2019 1:34 PM IST