लीक: Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट

Samsung Galaxy S20 Ultra will get 16GB RAM and 5G support
लीक: Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट
लीक: Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) अपनी Galaxy S20 series (गैलेक्सी एस सीरीज) लाइनअप को लॉन्च करने वाली है। 11 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्रैंड लॉन्च इवेंट में कंपनी नई Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। जिनसे कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली हैं। 

लीक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S20 सीरीज में Galaxy S20 (गैलेक्सी एस 20), S20+ (एस 20) और S20 Ultra (एस 20 अल्ट्रा) मॉडल शामिल है। हाल ही में आई एक ताजी रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S20 Ultra को 16GB रैम और 108 मेगापिक्सल कैमरा का साथ मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

संभावित स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy S20 Ultra 
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-एंड क्लाउड गेमिंग का सपोर्ट देगी। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 5G नेटवर्क मिल सकता है। बात करें कीमत की तो Galaxy S20 Ultra को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगा 108 MP कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.9- इंच की 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 3200x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 20:9 है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी पेंटा लेंस सेटअप दिया जाएगा। हालांकि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। चौथे और पांचवे सेंसर के बारे में यहां भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S20+ में मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करेगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB और 16GB रैम के विकल्प के साथ एक्सीनॉस 990 या स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इस फोन में 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

 

Created On :   10 Feb 2020 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story