- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Leak: Samsung Galaxy S20 Ultra में...
Leak: Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगा 108 MP कैमरा, S सीरीज में लॉन्च होंगे तीन नए फोन !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) की Galaxy S series (गैलेक्सी एस सीरीज) के नेक्स्ट जेनरेशन फोन सुर्खियों में हैं। कंपनी ने S9 के बाद 2019 में गैलेक्सी S10 लाइनअप को लॉन्च किया। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पंच होल डिस्प्ले जैसी कई खूबियां देखने को मिलीं। वहीं आने वाले महीनों में कंपनी S20 सीरीज को लाइनअप को पेश करेगी।
Galaxy S20 सीरीज को लेकर अब तक कई सारे लीक सामने आ चुके हैं। वहीं हाल ही में इससे जुड़ी नई लीक सामने आई है। जिसके अनुसार कंपनी इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें Galaxy S20, S20+ और S20 अल्ट्रा मॉडल शामिल है। हालिया रिपोर्ट में इनमें दिए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है, आइए जानते हैं इनके बारे में...
Galaxy S20
ताजा लीक के अनुसार Samsung Galaxy S20 में 6.2-इंच की 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। ये डिस्प्ले 3200x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.9 है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में पेंटा लेंस सेटअप होगा यानी पांच रियर कैमरे दिए जाएंगे। जिसमें पहला सेंसर 12 मेगापिक्स्ल का होगा। दूसरा 48 मेगापिक्सल सेंसर, जो 10x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। चौथे और पांचवे सेंसर की जानकारी फिलहाल लीक रिपोर्ट में नहीं दी गई है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करेगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि इसमें मिलने वाली स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।
Galaxy S20+
लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.7- इंच की 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 3200x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन Galaxy S20 की तरह ही है। वहीं इस स्मार्टफोन में भी Galaxy S20 की तरह प्लेटफार्म और प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी यहां भी नहीं मिली है। पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Galaxy S20 Ultra
लीक रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.9- इंच की 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 3200x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 20:9 है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी पेंटा लेंस सेटअप दिया जाएगा। हालांकि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। चौथे और पांचवे सेंसर के बारे में यहां भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करेगा। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB और 16 GB रैम के विकल्प के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा। इस फोन में 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Created On :   17 Jan 2020 10:44 AM IST