लॉन्च डेट हुई लीक, सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M52 5G launch date leaked, specifications revealed
लॉन्च डेट हुई लीक, सामने आई स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम 52 5जी लॉन्च डेट हुई लीक, सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन डॉट इन पर लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के मुताबिक, सैमसंग अपना अगला 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 5जी 28 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद, गैलेक्सी एम52 5जी सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

सैमसंग द्वारा अमेजन पर डाले गए टीजर में गैलेक्सी एम 52 5जी को सबसे दुबला, सबसे छोटा राक्षस करार दिया जा रहा है। गैलेक्सी एम52 5जी, एम51 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक चिकना है।

सैमसंग की एम सीरीज बड़ी बैटरी पैक और फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है और इसकी खास बात है कि यह 7.4एमएम स्लीक डिजाइन के साथ आएगा। गैलेक्सी एम52 5जी में 6.7 फूल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120हट्र्ज होने की उम्मीद है। इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज होगा।

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में रियर कैमरा सेटअप 64एमपी प्लस 12 एमपी प्लस 5 एमपी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 11 पर रन करेगा और 15वॉट के फास्ट चार्चर के साथ आने की उम्मीद है। फोन के प्रदर्शन में 55 प्रतिशत तक सुधार होने की उम्मीद है जिसके परिणामस्वरूप शक्तिशाली मल्टीटास्किंग होगी।

गैलेक्सी एम52 5जी के लॉन्च के साथ, सैमसंग देश में अपने 5जी पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करेगा। हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम 32 5जी और गैलेक्सी एम 42 5जी के बाद गैलेक्सी एम 52 5जी गैलेक्सी एम सीरीज में सैमसंग का तीसरा 5जी स्मार्टफोन होगा।

आईएएनएस

Created On :   20 Sept 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story