टेक: Samsung Galaxy M31 की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy M31s first sale open, know price and offers
टेक: Samsung Galaxy M31 की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स
टेक: Samsung Galaxy M31 की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने बीते माह के आखिरी में M-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy M31 (गैलेक्सी एम31) लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन को Amazon, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

बात करें कीमत की तो यह स्मार्टफोन 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट 

ऑफर
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। वहीं, 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपए में उपलब्ध होगा।  

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M31 में 6.4 इंच की इंफीनिटी U FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेसियो 19.5:9 है। यह फोन Android 10 पर बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर रन करता है। Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। 

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा,तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

पावर के लिए इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।
 

Created On :   5 March 2020 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story