- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy F52 5G हुआ लॉन्च,...
Samsung Galaxy F52 5G हुआ लॉन्च, इसमें है दमदार प्रोसेसर और कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन को F-सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है, जिसे Galaxy F52 5G (गैलेक्सी एफ52 5जी) नाम दिया गया है। खासियत यह कि इसमें 64 मेगापिक्सल के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इतना ही नहीं यह फोन 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy F52 5G को 1,999 चीनी युआन (करीब 22,691 रुपए) में लॉन्च किया गया है। यह फोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme X7 Max स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर
Samsung Galaxy F52 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच TFT फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2408x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Mivi ने भारत में लॉन्च किया DuoPods A25 TWS ईयरबड्स, जानें खूबियां
बैटरी/ सुरक्षा
Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन वॉल्यूम बटन के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Created On :   21 May 2021 9:07 AM GMT