सैमसंग गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन को भारत में चुपचाप लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन हैं गैलेक्सी ए13 और गैलेक्सी ए23। सैमसंग के नए स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर कंपनी के वन यूआई 4.1 स्किन के साथ चलते हैं, जो कंपनी के न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल बेस्ड है

सैमसंग गैलेक्सी A13 और सैमसंग गैलेक्सी A23 दोनों ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। कंपनी ने अब तक अन्य स्टोर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनलों पर उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:-  ऑनर ऑफ किंग्स फरवरी के लिए सर्वाधिक डाउनलोड किए जाने वाले मोबाइल गेम के रूप में उभरा

कीमत
बात करें कीमत की तो, सैमसंग गैलेक्सी A13 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A23 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,499 और इसके 8GB रैम + 128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 है।

सैमसंग गैलेक्सी A23 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें:-  नए ईयू कानून के तहत थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर की अनुमति देने से एप्पल चिंतित

सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंंट कैमरा मिलता है। मल्टी टास्किंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी A23 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो सैमसंग के 25W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।

Created On :   26 March 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story