- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ 24 अप्रैल...
32 MP फ्रंट कैमरा के साथ 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Y3
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेल्फी के दीवानों के लिए चाइनीज कंपनी शाओमी जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन है Redmi Y3, जिसमें 32मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Y सीरीज के इस फोन को कंपनी 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस बात की पुष्टि खुद शाओमी ग्लोबल वीपी और इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने की है। मनु जैन ने ट्विट करते हुए लिखा है “Few more days till we reveal #32MP Super Selfie. Mark the date 24-04-2019”।
Mi fans, your time to shine and show who you are to the world is almost here.
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) April 15, 2019
Few more days till we reveal #32MP Super Selfie. Mark the date 24-04-2019.
RT with #32MPSuperSelfie if you think you guessed it right. #Xiaomi #Redmi pic.twitter.com/cVJLuO0LLo
मिल सकता है MIUI 10
Redmi Y3 को MIUI 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड होगा। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M1810F6G के साथ Wi-Fi Alliance certification मिला है।
सेल्फी कैमरा
रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Redmi Y3 में Samsung’s GD1 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। आपको बता दें कि Redmi Y2 में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था, ऐसे में Redmi Y3 में दिया जाने वाला 32मेगापिक्सल का कैमरा यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करेगा।
रियर कैमरा
खबरों के मुताबिक Redmi Y3 में फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 12मेगापिक्सल का पहला सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। यह वहीं कैमरा है जो पहले रेडमी नोट 7 में दिया गया था।
बैटरी
इस फोन में ब्राइटर डिस्प्ले आने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में बिग बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 4,000 mAh बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आ सके हैं।
Created On :   15 April 2019 6:22 PM IST