- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें...
Realme X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo की सबब्राण्ड कंपनी Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट इन 3 कलर में मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...
कीमत और उपलब्धता
Realme X2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है।
बात करें ऑफर की तो Realme X2 की पेमेंट ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा किए जाने पर 1500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 दिसंबर को Flipkart और realme.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Realme X2 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल के अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी नाइटस्केप मोड भी दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करती है। Realme का यह पहला स्मार्टफोन है जो इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह स्मार्टफोन 67 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं, 19 मिनट में स्मार्टफोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।
Created On :   17 Dec 2019 5:05 PM IST