Realme X और Realme 3i भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme X and Realme 3i launch in India, Learn Price and Features
Realme X और Realme 3i भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme X और Realme 3i भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo की सब ब्राण्ड Realme ने आखिरकार भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme X और Realme 3i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme X को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। यह फोन दो कलर स्पेस ब्लू और पर्पल वाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 24 जुलाई से होगी। वहीं प्री-बुक करने वाले यूजर्स इसे 18 जुलाई को खरीद सकेंगे। 

इसके अलावा Realme X के दो और वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, इनमें मास्टर एडिशन और स्पाइडर मैन एडिशन शामिल है।  मास्टर एडिशन को दो कलर वेरिएंट ओनियन और गार्लिक में खरीदा जा सकता है। बात करें कीमत की तो मास्टर एडिशन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं स्पाइडर मैन एडिशन की कीमत 20,999 रुपए है। इनकी बिक्री अगस्त से शुरु होगी। इस स्मार्टफोन्स को रियलमी से खरीदने पर पेटीएम फस्ट की मेंबरशिप और 20,000 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे।

Realme 3i 
कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन Realme 3i है, जो कि भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है। यह फोन डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड कलर में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 23 जुलाई से शुरू होगी। 

Created On :   16 July 2019 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story