- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme U1 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट...
Realme U1 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का पहला MediaTek Helio P70 processor वाला स्मार्टफोन Realme U1 के नए स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी जानकारी Realme ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है, जिसके अनुसार कंपनी ने Realme U1 के 64GB वेरिएंट को लॉन्च किया है। बता दें कि इससे पहले Realme ने एक टीजर के जरिए अपने अपकमिंग U-सीरीज स्मार्टफोन को टीज किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी है।
कीमत
आपको बता दें कि शुरुआत में इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी। इसके इलावा Realme U1 के 3GB रैम व 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। इस वेरिएंट को 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और Realme की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.3इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन को 2.5D कर्व्ड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
Realme U1 में फोटोग्रोफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, वहीं अपर्चर f/2.4 के साथ 2MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ 25 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को पहले ही लॉनच किया जा चुका है। अब इसका 3 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश कर दिया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
स्मार्टफोन Android 8.1 ओरियो पर आधारित Coloros 5.2 पर काम करता है। इसमें MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और VoLTE, Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Deleting picture perfect memories or struggling to download movies, your smartphone"s storage can sometimes be a hassle. Say hello to the new 3+64GB variant of #realmeU1 that gives you extra space.
— realme (@realmemobiles) April 3, 2019
Sale at 12 noon, 10th Apr. on @amazonIN and https://t.co/reDVoAlOE1. #MoreForU pic.twitter.com/8SGZAeZjNj
Created On :   4 April 2019 4:37 PM IST