- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme स्मार्टफोन के साथ 19...
Realme स्मार्टफोन के साथ 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी स्मार्टवॉच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Realme ने अपने अगले GT सीरीज फोन का एलान कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं GT Neo 2T की, जिसको लेकर कंपनी ने एक लॉन्च इवेंट शेड्यूल किया है। Realme ने पुष्टि की है कि वे इवेंट में एक और फोन और एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगा। इनमें Realme Q3s फोन और Realme Watch T1 को लॉन्च करेगी।
Realme Q3s की जानकारी Realme के Weibo पर शेयर किए पोस्टरों के माध्यम से सामने आई है। हालांकि इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Realme Q3s: संभावित स्पेसिफिसेशंस
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Realme Q3s में 144Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच फुल-HD + LTPS डिस्प्ले दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें
64 मेगापिक्सल सेंसर, 2 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल होगा।
इसमें Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Created On :   16 Oct 2021 6:13 PM IST