- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 8 Pro में मिलेगा 3x मोड के...
Realme 8 Pro में मिलेगा 3x मोड के साथ 108 मेगापिक्सल कैमरा, कंपनी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme रियलमी का आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट लंबे समय से चर्चा में है। जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। आज (02 मार्च, मंगलवार) कंपनी ने तमाम चर्चाओं पर अंकुश लगाते हुए इस फोन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के जरिए इसकी घोषणा की है।
कंपनी का दावा है कि Realme का 108 वाला कैमरा स्पेशल होगा। जो आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme 8 में उपयोग किया है। यह दुनिया का पहला टिल्ट शिफ्ट टाइम लैप्स वीडियो, स्टेयरी टाइम लैप्स वीडियो और नये पोर्ट्रेट फिल्टर के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Molife Sense 500 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी के कैमरा इनोवेशन इवेंट में दी गई जानकारी के अनुसार, Realme 8 Pro में सैमसंग ISOCELL HM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 108 मेगापिक्सल का होगा। इसका इफेक्टिव रेजोल्यूशन 12000/9000 है। जबकि सेंसर साइज 1/1.52 है। Realme 8 Pro के कैमरे में 3x मोड मिलेगा।
क्वॉड कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा। फोन में नया Starry टाइम-लैप्स वीडियो मोड दिया गया है। इसमें 4 सेकेंड के समय में 15 फोटो को कम्बाइंड किया जा सकेगा। इसमें 30fps टाइम-लैप्स वीडियो का सपोर्ट मिलेगा।
Created On :   2 March 2021 5:20 PM IST