टेक: Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें इनकी खूबियां

Realme 6 and 6 Pro will be available for sale for the first time this week, know their features
टेक: Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें इनकी खूबियां
टेक: Realme 6 और 6 Pro इस सप्ताह पहली बार होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें इनकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में बीते दिनों Realme 6 (रियलमी 6) सीरीज को लॉन्च किया था। जिसमें Realme 6 (रियलमी6) और 6 Pro (रियलमी 6 प्रो) स्मार्टफोन शामिल हैं। मिड रेंज में आने वाले ये दोनों ही स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस सप्ताह पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 

Realme 6 को 11 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं Realme 6 Pro को 13 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme 6 और Realme 6 Pro को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स...

Realme ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड

कीमत
Realme 6 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है, यह कीमत 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन्स Comet Blue और Comet White में उपलब्ध है। 

बात करें Realme 6 Pro की कीमत की तो यह फोन भी तीन स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है। जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोजेर वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 है। फोन दो कलर ऑप्शन्स Lightning Blue और Lightning Orange में उपलब्ध है।  

डिस्प्ले
दोनों स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले के साथ आते हैं। Realme 6 Pro में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले पंच-होल इन-डिस्प्ले दी गई है। जो कि 1080x2400 पिक्स्ल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।  

वहीं Realme 6 में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले पंच-होल इन-डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले भी 1080x2400 पिक्स्ल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।  

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स 64 मेगापिक्सल का AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का BW कैमरा दिया गया है। जबकि Realme 6 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 6 Pro फोन में ड्यूल इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गय है। इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि Realme 6 में 16मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर रन करते हैं। Realme 6 में MediaTek Helio G90T गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Realme 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

बैटरी 
पावर के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट में 30W की फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। के साथ आते हैं।  

Created On :   9 March 2020 8:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story