- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 3 का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज...
Realme 3 का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट आज होगा लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo सबब्राण्ड Realme ने मार्च माह में स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट का नया वेरिएंट आज लॉन्च किया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद कंपनी ने की है। जिसके अनुसार ग्राहक 2 मई रात 12 बजे से Realme 3 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
आपको बता दें कि वर्तमान में भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मौजूद है, जिसके अनुसार कीमत तय की गई है। इसके 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपए है। वहीं इसके 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है। इसके नए वेरिएंट में एक्सट्रा स्टोरेज के अलावा अन्य किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर ओपन सेल के जरिए उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशंस
Realme 3 में 6.3-inch HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1520×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। Realme 3 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, इसमें 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरिएंट और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 2 मई से इसके नए वेरिएंट 3 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को भी खरीदा जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल व दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। फोन का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में अर्पचर f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि AI ब्यूटिफिकेशन व HDF सपोर्ट के साथ आता है।
यह फोन ColorOS 6.0 के साथ आता है जो Android Pie पर बेस्ड है। इस फोन में MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,230 mAh की बैटरी दी है। वहीं सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
Created On :   1 May 2019 5:58 AM GMT