Oppo Reno Ace हुआ लॉन्च, 30 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें कीमत

Oppo Reno Ace launch in china, learn price and features
Oppo Reno Ace हुआ लॉन्च, 30 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें कीमत
Oppo Reno Ace हुआ लॉन्च, 30 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo ने अपना चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo Reno Ace घरेलू बाजार में लॉन्च कर​ दिया है। यह फोन 65 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से फोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। 

इस फोन में Frame Boost 2.0 और Touch Boost 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। स्मार्टफोन को ब्लू और वॉयलेट कलर में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...

कीमत
Oppo Reno Ace की चीनी मार्केट में कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 32,000 रुपए) से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपए) है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 38,000 रुपए) रखी गई है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/ 1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अपर्चर f/ 1.7 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा तीसरा 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंसऔर चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Oppo Reno Ace स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी है। यह 65 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।  

Created On :   11 Oct 2019 3:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story