OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी 24 मई को होगी भारत में लॉन्च, सामने आए खास फीचर्स  

OnePlus TV 40Y1 Smart TV will be launch in India on May 24, features revealed
OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी 24 मई को होगी भारत में लॉन्च, सामने आए खास फीचर्स  
OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी 24 मई को होगी भारत में लॉन्च, सामने आए खास फीचर्स  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी OnePlus (वनप्लस) भारतीय बाजार में अपनी सस्ती स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के 32Y1 और 43Y1 टीवी मॉडल पहले ही भारत में उपलब्ध हैं। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज के 40Y1 मॉडल को 24 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसको लेकर हाल ही में कंपनी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। जिसके अनुसार इसे 24 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि टीवी की सेल भी इसी दिन शुरू हो जाएगी।

ट्वीट के अनुसार, OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी को कंपनी अपनी ऑफिशल वेबसाइट OnePlus.in पर उपलब्ध कराएगी। इस टीवी के कई सारे स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस आगामी टीवी की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में...

Samsung Galaxy F52 5G हुआ लॉन्च, इसमें है दमदार प्रोसेसर और कैमरा

संभावित कीमत
बात करें OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत की तो भारतीय बाजार में इसे 15,999 रुपए से लेकर 26,999 रुपए की कीमत में बीच में उतारा जा सकता है। यह कयास कंपनी की उन टीवी कीमतों को देखकर लगाए गए हैं, जिनमें 32Y1 की कीमत  15,999 रुपए और 43Y1 की कीमत 26,999 रुपए है। 

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 
लॉन्च से पहले कंपनी ने OnePlus TV 40Y1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर को अपनी वेबसाइट पर टीज किया है। जिसके अनुसार, इस टीवी में 40 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 1920x1080 पिक्सल का रेजॉलूशन देगा। यह डिस्प्ले खास गामा इंजन पिक्चर इहैन्सर के साथ आएगा और यहां बेजललेस डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 colour gamut की कवरेज मिलेगी।

यह स्मार्ट टीवी, ऐंड्रॉयड टीवी 9 पर बेस्ड OxygenPlay ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इसमें 64-बिट का चिपसेट का उपयोग करेगी, हालांकि इसका नाम सामने नहीं आया है। इसके अलावा इसमें वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया गया है। 

भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme X7 Max स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर

इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे प्री-अपलोडेड ऐप मिलेंगे। जबकि कनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्ट टीवी में Wi-Fi 802.11 b/g/n and Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलेगा। मदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल ऑडियो आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट भी मिलेंगे।
 

Created On :   22 May 2021 3:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story