प्रीमियम डिवाइस: OnePlus 8, 8 Pro 5G और Bullets Z भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oneplus 8 oneplus 8 pro and bullets z price in india availability revealed
प्रीमियम डिवाइस: OnePlus 8, 8 Pro 5G और Bullets Z भारत में लॉन्च, जानें कीमत
प्रीमियम डिवाइस: OnePlus 8, 8 Pro 5G और Bullets Z भारत में लॉन्च, जानें कीमत

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus (वनप्लस) ने बीते सप्ताह अपनी तीन नई डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया था। इनमें दो नए हैंडसेट OnePlus 8 (वनप्लस 8) और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) सहित OnePlus Bullets Wireless Z (बुलेट्स वायरलेस जेड)  ईयरबड्स शामिल हैं। अब कंपनी ने इनकी भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। सभी डिवाइस Amazon India और एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। 

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। जिसके अनुसार कंपनी ने OnePlus 8 के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में OnePlus 8 को 41,990 रुपए की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। 

ये है कीमत
आपको बता दें कि भारत में OnePlus 8 को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। इस वेरिएंट को ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है। इसके अलावा इसे अन्य दो वेरिएंट्स 8GB रैम + 128GB वेरिएंट और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलबध होंगे। इनकी कीमत क्रमश: 44,999 रुपए और 49,999 रुपए है।

Xiaomi Redmi Note 9 के फीचर्स आए सामने, जानें कितना होगा खास

बात करें OnePlus 8 Pro 5G की तो इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। जबकि, OnePlus Bullets Z वायरलेस ईयरबड्स को 1,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro 5G स्पेसिफिकेशन 
Oneplus 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की full-HD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं Oneplus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की QHD+ फ्लूइड डिस्प्ले दी गई है, जो कि HDR 10+ के साथ आती है। बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए Oneplus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी  सेंसर, दूसरा 16 मेगाप्क्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। 

वहीं Oneplus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा 30X डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर शामिल है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा मिलता है। इनमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

Oneplus 8 में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वॉर्प चार्ज 30T सपोर्ट करता है। वहीं Oneplus 8 Pro में 4,510mAh की बैटरी दी गई है। यह वॉर्प चार्ज 30T के अलावा वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

iPhone SE 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Bullets Wireless Z 
इस ईयरफोन में मैग्नेटिक कंट्रोल और क्विक पेयरिंग फीचर्स मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है। ईयरफोन को IP55 की रेटिंग मिली है। मतलब कि यह वाटरप्रूफ तो नहीं है, लेकिन यह पानी की छींटों को झेल सकता है। 

इसके अलावा इस ईयरफोन में 20 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिला है। वहीं 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है।

Created On :   20 April 2020 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story