- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- स्मार्टफोन: Nokia C3 की प्री-बुकिंग...
स्मार्टफोन: Nokia C3 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD (एचएमडी) ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी अपना नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं Nokia C3 (नोकिया सी3) की। हाल ही में कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Nordic Blue और Sand कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सेल 17 सितंबर से शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो Nokia C3 स्मार्टफोन के 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में...
Nokia 5.3 अब ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स
Nokia C3 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Nokia C3 में 5.99 इंच HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3040mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   12 Sept 2020 11:15 AM IST