Nokia 6.2 आज भारत में होगा लॉन्च, इसमें है ट्रिपल कैमरा सेटअप

Nokia 6.2 आज भारत में होगा लॉन्च, इसमें है ट्रिपल कैमरा सेटअप
Nokia 6.2 आज भारत में होगा लॉन्च, इसमें है ट्रिपल कैमरा सेटअप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia कंपनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन है Nokia 6.2, जिसे हाल ही में Amazon India की वेबसाइट पर टीज किया गया था। बता दें कि Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को बीते माह बर्लिन में IFA के दौरान लॉन्च किया गया था। जिसके बाद Nokia 7.2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया था। 

बात करें कीमत की तो इसकी यूरोपीय मार्केट में 199 यूरो (करीब 15,800 रुपए) से शुरू होती है। यह कीमत इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की है। भारत में इस फोन को करीब 12,000 से 13,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।  

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि इस फोन को IFA ट्रेड शो में लॉन्च किया गया था, तो इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। जिसके अनुसार इस फोन में 6.3 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है और इसे गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें अपर्चर f/ 1.8 के साथ16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा f/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें  8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में f/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Nokia 6.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।


 

Created On :   11 Oct 2019 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story