Nokia 6.2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

Nokia 6.2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर
Nokia 6.2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 6.2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए रखी है। खास बात यह​ कि यह स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फोन सिरेमिक ब्लैक और आइस कलर में उपलब्ध है। 

लॉन्च ऑफर
Nokia 6.2 की खरीदी पर 10 हजार से अधिक का ऐक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। हालांकि यह लाभ सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा। वहीं Bajaj Finance, IDFC First Bank, HDFC Bank CD loan और HDBFS से फोन को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। 

इसी के साथ Jio ग्राहकों को 198 रुपए और 299 के प्लान पर 7200 रुपए का लाभ मिलेगा। इसमें 2200 कैशबैक मिलेगा जबकि Cleartrip से 3000 रुपए के वाउचर और Zoomcar पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की FHD+ प्योर डिस्प्ले दी गई है, जो कि HDR10 को सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है।  

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें  f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्स्ल का दूसरा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें  ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की है।

Created On :   11 Oct 2019 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story