Nokia 6.2 की कीमत में 2,500 रुपए की कटौती, जानें इसकी खूबियां

Nokia 6.2 की कीमत में 2,500 रुपए की कटौती, जानें इसकी खूबियां
Nokia 6.2 की कीमत में 2,500 रुपए की कटौती, जानें इसकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने अक्टूबर माह में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 6.2 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Nokia 6.2 की कीमत में 2,500 रुपए की कटौती की है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की है। लेकिन कम कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध है।

बता दें कंपनी ने भारतीय बाजार में Nokia 6.2 को 15,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। नई कीमत के बाद फोन को 13,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं। यह फोन सिरेमिक ब्लैक और आइस कलर में उपलब्ध है। 

स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की FHD+ प्योर डिस्प्ले दी गई है, जो कि HDR10 को सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें  f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्स्ल का दूसरा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें  ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

Created On :   20 Dec 2019 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story