अपकमिंग: Moto Razr 2019 फोल्डेबल स्मार्टफोन 16 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Moto Razr 2019 foldable smartphone will be launched on March 16, know the features
अपकमिंग: Moto Razr 2019 फोल्डेबल स्मार्टफोन 16 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
अपकमिंग: Moto Razr 2019 फोल्डेबल स्मार्टफोन 16 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo (लेनोवो) के स्वामित्व वाली Motorola (मोटोरोला) अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr (2019) जल्द लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से चर्चाओं में रहने वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी 16 मार्च को लॉन्च करेगी। बता दें कि Motorola का यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो क्लैमशेल डिजाइन में आता है। इस फोन की टेस्टिंग पिछले साल नवंबर से चल रही है। इसका डिजाइन पुराने RAZR फ्लिप फोन्स पर बेस्ड है। 

बात करें कीमत की तो Moto Razr 2019 अमेरिका में 1500 डॉलर (करीब 1,10,000 रुपए) के प्राइसटैग के साथ आता है। माना जा रहा है कि भारत में इस डिवाइस को 1,09,999 रुपए के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट 

मोटो रेजर 2019 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Razr में 6.2 इंच की फ्लेक्सिबल OLED HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 876x2142 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। वहीं फोल्ड होने पर फोन में 2.7 इंच का सेकंडरी क्विक व्यू डिस्प्ले नजर आती है। यह डिस्प्ले नोटिफिकेशन देखने के साथ ही म्यूजिक प्ले बैक और सेल्फी लेने की सुविधा देती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी दिया गया है को डिस्प्ले नॉच के अंदर दिया गया है। बता दें कि मुड़ने के बाद यह सेल्फी कैमरे का काम करता है और अनफोल्ड रहने पर यही प्राइमरी कैमरा बन जाता है। 

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड खास रेट्रो रेजर स्किन पर काम काम करता है। 6GB रैम से लैस इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। खासियत यह कि इसमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है और यह सेल्युलर नेटवर्क्स को eSIM के जरिए ही सपोर्ट करता है। पावर के लिए इस फोन में 2,510mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   3 March 2020 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story