Micromax ने सब-ब्रांड 'In' के साथ करेगी वापिसी, टीजर किया जारी

Micromax will return with sub-brand In, teaser released
Micromax ने सब-ब्रांड 'In' के साथ करेगी वापिसी, टीजर किया जारी
Micromax ने सब-ब्रांड 'In' के साथ करेगी वापिसी, टीजर किया जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax (माइक्रोमैक्स) जल्द एक नए ब्राण्ड के साथ डिवाइस लॉन्च करेगी। कभी भारतीय की सबसे भरोसेमंद और विश्वनीय कंपनी रही Micromax ने हाल ही में अपने सब-ब्रांड "In" (इन) को लेकर जानकारी दी है। कम्पनी ने कहा है कि वह जल्द ही नए उप-ब्रांड के तहत उत्पादों की एक नई रेंज पेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, स्मार्टफोन सेगमेंट में फिर से प्रवेश शुरू करने के लिए, माइक्रोमैक्स ने 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। उसका लक्ष्य देश के नए युग के उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद तैयार करना है।

Samsung Galaxy Fit2 भारत में लॉन्च, मिलेगी 15 दिन की बैटरी लाइफ

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राहुल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में उन्होंने अपने अपकमिंग सब-ब्रांड "In" का खुलासा किया है। साथ ही उसके बॉक्स की फोटो भी शेयर की है।  

शेयर किए गए वीडियो में कहा गया है कि कंपनी ने चाइनीज स्मार्टफोन्स के आने के बाद बाजार में अपना अस्तित्व कहीं खो दिया था। लेकिन अब लोग एक बार फिर से मेड इन इंडिया ब्रांड की ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में Micromax भी आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा बनने जा रहा है। कंपनी इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में एक नया ब्रांड लेकर आने वाली है।  

शेयर किए गए वीडियो अपकमिंग ब्रांड के बॉक्स को दिखा गया है जिसमें ब्लू कलर के बॉक्स पर "In" लिखा हुआ है। साथ ही कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर भी "In" के साथ कमिंग सून लिखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मेड इन इंडिया ब्रांड जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत देश में मोबाइल फोन के निर्माण के लिए भगवती (माइक्रोमैक्स) सहित कई गैर-चीनी कंपनियों को मंजूरी दी।

माइक्रोमैक्स के पास दो स्थानों - भिवाड़ी और हैदराबाद में विनिर्माण सुविधाएं हैं। ब्रांड में प्रति माह 20 लाख से अधिक फोन का उत्पादन करने की क्षमता है।

Created On :   18 Oct 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story