- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट...
Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी 1 जून को भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) का सब- ब्राण्ड Redmi (रेडमी) भारत में अगले माह नया टीवी लॉन्च करने वाला है। यह टीवी मॉडल Mi TV 4A 40 Horizon Edition है, जो कि Mi TV 4A फुल-एचडी टीवी मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन होगा। बता दें कि इस टीवीको सितंबर 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं नई 40 इंच वाली स्मार्ट टीवी 1 जून 2021 को भारत में लॉन्च होगी।
आपको बता दें कि Mi ने अपकमिंग स्मार्ट टीवी का टीजर इमेज भी जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार नई स्मार्ट टीवी एक “Horizon Display” सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन में आएगी। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Tecno Spark 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा
संभावित कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो नई Mi TV Horizon Edition स्मार्ट टीवी को करीब 22 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी रियल कीमत लॉन्च होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
ट्वीट से दी जानकारी
हाल ही में Mi India द्वारा ऑफिशियल Twitter हैंडल से एक ट्वीट करके Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार,
अपकमिंग स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन के साथ आएगी। यह अपकमिंग टीवी यूजर को अच्छे विजुअल और Immersive Experience देगा।
संभावित स्पसिफिकेशन
Xiaomi Mi TV 4A टीवी में 40 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देगा। इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। यह एंड्रॉयड TV9 बेस्ड PatchWall प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा।
PUBG India: बैटग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग से पहले संकट के बादल
Mi TV Horizon Editon स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल में 20 से ज्यादा एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। टीवी में शानदार Horizon डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5GHz quad-core Amlogic L962-H8X प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Mali-450 MP3 GPU भी दिया गया है।
बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस टीवी में दो 8W के स्पीकर दिए जा सकते हैं। इसमें Dolby Audio और DTS-HD ऑडियो सपोर्ट मिलेगा।
Created On :   25 May 2021 6:45 AM GMT