- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- राहत: HMD Global ने अपने Nokia...
राहत: HMD Global ने अपने Nokia स्मार्टफोन्स की वारंटी 60 दिनों तक बढ़ाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। पूरे 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी ने इसकी अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया था। लोग अपने घरों में हैं और लगभग सभी कार्यस्थल बंद हैं। ऐसे में कई कंपनियां अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आई हैं। हाल ही में HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) ने अपने Nokia (नोकिया) स्मार्टफोन्स की वारंटी को बढ़ाकर ग्राहकों को राहत दी है।
Lockdown: 21 अप्रैल को नहीं लॉन्च होंगे Realme Narzo 10 और Narzo 10A
कंपनी ने ग्राहकों को वारंटी एक्सटेंशन का तोहफा देते हुए अवधि को 60 दिनों तक बढ़ा दिया है। इस सुविधा का लाभी ऐसे यूजर्स ले सकेंगे, जिनके फोन की वारंटी 15 मार्च से 15 मई के बीच खत्म हो रही है।
Ticwris GTS स्मार्टवॉच Covid-19 को रोकने में मदद करेगी
हाल ही में Nokia के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार, कंपनी ने Nokia फोन की वारंटी को 60 दिन तक बढ़ाया है। HMD Global ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है।
We"re extending the warranty on your Nokia phone by 60 days for all warranties expiring between 15 March - 15 May 2020. Stay safe, stay connected. https://t.co/WD2ycclrcD pic.twitter.com/9Rd5v2sZgB
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) April 20, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई कंपनियों ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। जब कंपनियों ने अपनी डिवाइस की वारंटी को बढ़ाया है। इनमें टेलीकॉम की कई जानीमानी कंपनियां शामिल हैं।
Created On :   22 April 2020 6:00 AM GMT