Lenovo ने भारत में लॉन्च किया M10 FHD REL टैबलेट, जानें फीचर्स

Lenovo launches M10 FHD REL tablet in India, learn features
Lenovo ने भारत में लॉन्च किया M10 FHD REL टैबलेट, जानें फीचर्स
Lenovo ने भारत में लॉन्च किया M10 FHD REL टैबलेट, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo (लेनोवो) ने भारत में अपने नए टैबलेट Tab M10 (टैब एम10) REL को लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट टैबलेट है, जिसकी कीमत 13,990 रुपए रखी गई है। इस नए टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स भी दिए गए हैं।  

बात करें लॉन्च ऑफर की तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और बैंक बज क्रेडिट कार्ड से इस टैब की खरीदी पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा आप 10,800 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट लाभ भी ले सकते हैं। इसके अलावा इस टैबलेट को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। 

Realme ने लॉन्च किया 10000mAh का पावर बैंक

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले

Lenovo M10 FHD REL टैबलेट में 10.1-इंच फुल HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1920 x 1200 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगा। इसके चारों ओर चौड़े बैजल्स दिए गए हैं।  

कैमरा
इस टैबलेट में रियर पैनल पर टॉप-राइच में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। 

Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra के प्री-ऑर्डर पर फ्री मिलेंगे Galaxy Buds+

रैम/ रोम
इस टैबलेट में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इस टैबलेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस टैब में 7,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि ये फास्ट चार्जिंग का को सपोर्ट नहीं करती। 

Created On :   27 Jan 2020 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story