Lava Z91 इंडिया में लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर से है लैस

Lava Z91 With 18:9 Display, Face Unlock Launched in India: Price, Specifications.
Lava Z91 इंडिया में लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर से है लैस
Lava Z91 इंडिया में लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lava ने अपनी जेड रेंज का विस्तार करते हुए Z91 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी के पास इस रेंज के 4 स्मार्टफोन मौजूद थे।  Lava Z60, Lava Z70, Lava Z80 और Lava Z90 के बाद अब Z91. पहले चार स्मार्टफोन कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किए थे। नए Lava Z91 की कीमत 9,999 रुपये है। डुअल सिम वाला Lava Z91 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित स्टार ओएस 4.2 पर चलता है। हैंडसेट में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह फुल व्यू डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा मौजूद है। फोन में काम करता है मीडियाटेक एमटीके6739 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 3 जाबी रैम। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। स्टार ओएस के दम पर हैंडसेट वीडियो ब्यूटी फीचर के साथ आया है।

 

Image result for Lava Z91



इसके अलावा फोन में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। Lava Z91 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी यूजर को मिलेगा। साथ ही फेस रिकग्निशन फीचर से भी फोन लैस है।  फिंगरप्रिंट सेंसर पर यूज़र अपनी कोई भी 5 उंगलियां सेट कर पाएंगे, जिससे वे ऐप शॉर्टकट की सुविधा पा सकते हैं। फोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी।

ध्यान रहे, Lava Z91 के साथ यूजर को 2 साल की वारंटी मिलेगी। साथ ही 1 बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट का वादा भी। यूजर को एयरटेल ऑफर के साथ फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

 

Lava Z91 With 18:9 Display, Face Unlock Launched in India: Price, Specifications

 

Created On :   29 March 2018 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story